Posts

Showing posts from September, 2017
Image
  ये शेरो-शायरी सब उसी की मेहरबानी है,   वो कसक जो सीने से आज भी नहीं जाती।   सब कुछ हमें खबर है, नसीहत नाम दीजिए,   क्या होंगे हम खराब, ज़माना खराब है। सामान बाँध लिया है मैंने भी अब बताओ दोस्त,  वो लोग कहाँ रहते है जो कहीं के नहीं रहते।
Image
में लिखता गया वो पढ़ती गई, में कहता गया वो सुनती गई, में रोने लगा वो हसने लगी, में उसे रोकने लगा वो जाने लगी, जब मन करता चली आती, जब मन करता चली जाती, खुद पे ना जाने वो कितना घमंड किया करती थी.. मेरा प्यार कभी नहीं जाना उसने, सब कुछ अपने मन का किया उसने, में सुनाता मेरा हाल उसे खुद का, सुनकर वो मुश्कराया करती थी... में उसके जितना पास आता गया, वो मुझसे उतना दूर जाती गई.. में टूट कर बिखरता गया वो उतना ही सिमटती गई.. मैंने कहा मुझसे दूर जाना जरुरी है, उसने कहा मेरी ज़िन्दगी तुम्हारे साथ अधूरी है.. जिंदगी में तुमसे कुछ ना पाऊँगी, कुछ नए अच्छे रिश्ते बनाउंगी.. वो कहती थी की तुम मुझे भूल जाना, और में तुम्हे सपना समझ भुल जयुंगी.. दिल से में उसे प्यार करता रहा, वो आगे बढती रही में पीछे गिरता गया... मेरी किस्मत में सिर्फ रोना लिखा हैं, और उसके नसीब में किस ओर का होना लिखा हैं.. "Anil" अब मत सोच इतना उसके लिए जिसे पाना सिर्फ खवाब हैं तेरे लिए..

आप इसे जरूर पढ़े

Image
अपने भाई बहनों से निवेदन है आप इसे जरूर पढ़े !! ''पापा वैभव बहुत अच्छा है ... मैं उससे ही शादी करूंगी.. वरना !! ' पापा ने बेटी के ये शब्द सुनकर एक घडी को तो सन्न रह गए . फिर सामान्य होते हुए बोले -' ठीक है पर पहले मैं तुम्हारे साथ मिलकर उसकी परीक्षा लेना चाहता हूँ तभी होगा तुम्हारा विवाह वैभव से... कहो मंज़ूर है ? 'बेटी चहकते हुए बोली -''हाँ मंज़ूर है मुझे .. वैभव से अच्छा जीवन साथी कोई हो ही नहीं सकता.. वो हर परीक्षा में सफल होगा .. आप नहीं जानते पापा वैभव को !' अगले दिन कॉलेज में नेहा जब वैभव से मिली तो उसका मुंह लटका हुआ था.. वैभव मुस्कुराते हुए बोला -'क्या बात है स्वीट हार्ट.. इतना उदास क्यों हो .... तुम मुस्कुरा दो वरना मैं अपनी जान दे दूंगा .'' नेहा झुंझलाते हुए बोली -'वैभव मजाक छोडो .... पापा ने हमारे विवाह के लिए इंकार कर दिया है ... अब क्या होगा ? वैभव हवा में बात उडाता हुआ बोला होगा क्या ... हम घर से भाग जायेंगे और कोर्ट मैरिज कर वापस आ जायेंगें .'' नेहा उसे बीच में टोकते हुए बोली ...

This__is__not__a__joke , #guys__read__it...

Image
. नई  नवेली  दुल्हन  जब  ससुराल  में  आई  तो उसकी  सास  बोली :- बींदणी  कल  माता  के मंदिर  में  चलना  है । बहु ने पूछा :- सासु  माँ  एक  तो " माँ " जिसने मुझे  जन्म  दिया  और  एक " आप " हो  और कौन  सी  माँ  है ? सास  बड़ी  खुश  हुई  कि  मेरी  बहु  तो  बहुत सीधी  है । सास  ने कहा :- बेटा  पास  के  मंदिर  में  दुर्गा  माँ  है  सब  औरतें  जायेंगे  हम  भी  चलेंगे । सुबह  होने पर दोनों  एक साथ  मंदिर जाती  है। आगे  सास  पीछे  बहु । जैसे  ही  मंदिर  आया  बहु  ने  मंदिर  में  गाय  की  मूर्ति  को  देखकर कहा :- माँ  जी  देखो  गाय  का  बछड़ा  दूध  पी  रहा  है , मैं  बाल्टी  लाती  हूँ ...
Image
When I see you, I am happy, 🙂 I love you not for what you look like, I love you for what you have inside.

Very good shayari

Image
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर… वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है  ⊱✿ ✣ ✿⊰  अक्सर वक्त पडने पर वो ही साथ छोडते है… जिनपर सबसे ज्यादा भरोसा होता है…  ⊱✿ ✣ ✿⊰  हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे. छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए….  ⊱✿ ✣ ✿⊰  सुन pagli मेरा Look अपने अंदर install मत Karna वरना तेरा Dil कही Hang न हो जाऐ. ⊱ ✿ ✣ ✿⊰  नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान … वो गलत कहता है कि कोई रिश्ता नहीं रहा…  ⊱✿ ✣ ✿⊰  मै दीया हूँ, मेरी दुश्मनी तो सिर्फ़ अंधेरे से है, हवा तो बेवजह ही मेरे ख़िलाफ़ है! ⊱✿ ✣ ✿⊰

एक लड़की की कहानी

Image
Hi friends Mai anil yadav  Ye khani agar achhi lage to comment me jarur batana Ek ladki Ki Kahani…..‍♀? , Suna hai mene ladko se ki ladkiya bewfa hoti hai chlo jante hai unki kahani ki wo esi q hoti hai? Hota hai kuch esa ki ek ghr me ladki janam leti hai, Maa-Baap‍‍ ko koi aitraj nhi lekin rhistedaro me kuch khas khushi nhi hoti hai, Dhire dhire ladki bdi hoti hai apne sapno ka to use pta nhi lekin maa baap ke sapno ko jodne lgti hai tm hota hai ladki clg ki trf jati hai‍♀ rhistedaar khte hai khte hai jrurt nhi bahar bhejne ki, is umar me ladkiyo ki shadi krai jati hai, Maa Baap‍‍ pe us baat ka koi asar nhi pdta hai, ladki ka admission agle hi din best clg me kra diya jata hai, Pdhai me achi thi ladki to dhyan apna pdhai me rkhti hai lekin clg ki hwa lg jati hai, to dosto k sath ghumne lg jati hai, Mata pita khush the ki ladki pdh rhi hai lekin unhe kya pta tha ki dosto ke bhkawe me ake apne carrier se khel rhi hai⛹‍♀, Bchpn se adat thi apne mmy papa ko sari bate btati ...

Nice shayari

Image
मेरे ऐब गिनाने वाले, तेरा ये ऐब मेरे हर ऐब से बडा है। वो कहता है कि बता तेरा दर्द कैसे समझूँ, मैंने कहा.. इश्क़ कर और कर के हार जा। कोई भी हो हर ख़्वाब तो अच्छा नही होता, बहुत ज्यादा प्यार भी अच्छा नहीं होता है। बारूद के इक ढेर पे बैठी हुई दुनिया, शोलों से हिफ़ाज़त का हुनर पूछ रही है।  जलजले ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं, मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं।  मन ख्वाहिशों मे अटका रहा, और ज़िन्दगी हमें जी कर चली गई।  एक चेहरा पड़ा मिला.. रास्ते पर मुझे, ज़रूर किरदार बदलते वक़्त गिरा होगा।  तुम बहुत दिल-नशीन थे मगर.. जब से किसी और के हो गए हो.. ज़हर लगते हो। जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था, तूने जब भी वार किया तो सिर्फ दिल को ही ज़ख्मी किया। मशहूर होने का शौक किसे है साहब, हमे तो हमारे अपने ही ठीक से पहचान ले तो भी बहुत हैं।

My think

Image
यूँ ना छोड़ जिंदगी की किताब को खुला, बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दे।   हम तुम बैठे ही नहीं, इक मुद्दत से संग, यार गिलासों को कहीं, लग ना जाये ज़ंग।   जाने लोग मोहब्बत को क्या-क्या नाम देते हैं हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं।