में लिखता गया वो पढ़ती गई,
में कहता गया वो सुनती गई,
में रोने लगा वो हसने लगी,
में उसे रोकने लगा वो जाने लगी,
जब मन करता चली आती,
जब मन करता चली जाती,
खुद पे ना जाने वो कितना
घमंड किया करती थी..
मेरा प्यार कभी नहीं जाना उसने,
सब कुछ अपने मन का किया उसने,
में सुनाता मेरा हाल उसे खुद का,
सुनकर वो मुश्कराया करती थी...
में उसके जितना पास आता गया,
वो मुझसे उतना दूर जाती गई..
में टूट कर बिखरता गया
वो उतना ही सिमटती गई..
मैंने कहा मुझसे दूर जाना जरुरी है,
उसने कहा मेरी ज़िन्दगी तुम्हारे साथ अधूरी है..
जिंदगी में तुमसे कुछ ना पाऊँगी,
कुछ नए अच्छे रिश्ते बनाउंगी..
वो कहती थी की तुम मुझे भूल जाना,
और में तुम्हे सपना समझ भुल जयुंगी..
दिल से में उसे प्यार करता रहा,
वो आगे बढती रही में पीछे गिरता गया...
मेरी किस्मत में सिर्फ रोना लिखा हैं,
और उसके नसीब में किस ओर का होना लिखा हैं..
"Anil" अब मत सोच इतना उसके लिए
जिसे पाना सिर्फ खवाब हैं तेरे लिए..
में कहता गया वो सुनती गई,
में रोने लगा वो हसने लगी,
में उसे रोकने लगा वो जाने लगी,
जब मन करता चली आती,
जब मन करता चली जाती,
खुद पे ना जाने वो कितना
घमंड किया करती थी..
मेरा प्यार कभी नहीं जाना उसने,
सब कुछ अपने मन का किया उसने,
में सुनाता मेरा हाल उसे खुद का,
सुनकर वो मुश्कराया करती थी...
में उसके जितना पास आता गया,
वो मुझसे उतना दूर जाती गई..
में टूट कर बिखरता गया
वो उतना ही सिमटती गई..
मैंने कहा मुझसे दूर जाना जरुरी है,
उसने कहा मेरी ज़िन्दगी तुम्हारे साथ अधूरी है..
जिंदगी में तुमसे कुछ ना पाऊँगी,
कुछ नए अच्छे रिश्ते बनाउंगी..
वो कहती थी की तुम मुझे भूल जाना,
और में तुम्हे सपना समझ भुल जयुंगी..
दिल से में उसे प्यार करता रहा,
वो आगे बढती रही में पीछे गिरता गया...
मेरी किस्मत में सिर्फ रोना लिखा हैं,
और उसके नसीब में किस ओर का होना लिखा हैं..
"Anil" अब मत सोच इतना उसके लिए
जिसे पाना सिर्फ खवाब हैं तेरे लिए..
Comments
Post a Comment